
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा योजनाओं एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्टॉल लगाई गई
अमरपुर ब्लॉक से जिला ब्यूरो सतीश कुमार यादव
डिंडौरी : 05 फरवरी, 2025
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के निर्देशन में नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री श्याम सिंगौर के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विभाग की योजनाओं एवं सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत स्टॉल लगाई गई। योजनाओं के प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। वन स्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती सविता धार्वे एवं उनकी टीम ने पोक्सो एक्ट, बाल विवाह निषेध अधिनियम, पीसीपीएनडीटी एक्ट के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए साइबर क्राइम से बचने के भी उपाय बताए। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत हस्ताक्षर अभियान संचालित किया गया। जिसमें लगभग ग्रामीण स्तर से आए हुए लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला सुरक्षा सम्मान एवं उनकी सहायताओं के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी ली गई। कोई महिला घरेलू हिंसा से पीड़ित ना हो, यदि पीड़ित है तो उसे विभाग कैसे सहायता देता है इसकी भी जानकारी दी गई। कोई भी महिला हेल्पलाइन 181 में कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है बच्चों के साथ हो रहे अपराधों की शिकायत दर्ज करने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 का प्रचार प्रसार किया गया। मां नर्मदा जन्मोत्सव कार्यक्रम में आए ग्रामीणों को आज महिला सुरक्षा सम्मान अंतर्गत जागरूक किया गया।