कटनीमध्यप्रदेश

*ट्रेन में चना बेचने वाले वेंडर ने ट्रेन पैंट्री कार के मैनेजर के सीने पर चाकू से किया हमला*

*ट्रेन में चना बेचने वाले वेंडर ने ट्रेन पैंट्री कार के मैनेजर के सीने पर चाकू से किया हमला*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट 

 

 

*लोकेसन कटनी*

 

 

कटनी -इस समय अवैध वेंडरो की भरमार आपको ट्रेनों में हर जगहों पर दिखाई दे गी ऐसी ही घटना ट्रेन नंबर 12670 छपरा गंगा कावेरी के पैंट्री कार के मैनेजर को चना बेचने वाले अवैध वेंडर ने सीने में चाकू मार दी सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की आर के कम्पनी जो ट्रेन नंबर 12670 गंगा कावेरी ट्रेन में पैंट्री कार का ठेका चलती है जिसमे पैंट्री कार के मैनेजर और चना बेचने वाले वेंडर के बीच हुआ विवाद जिसमे चना बेचने वाले ने बैटरी कर के मैनेजर को सीने में चाकू मार के फरार हो गया जानकारी के अनुसार घटना जबलपुर से पिपरिया के बीच की बताई जा रही हैं मगर घटना को अंजाम देने वाले इतनी आसानी से रेलवे ट्रेनों में कैसे पहुँच जाते हैं अवैध रूप से ट्रेनों में यात्रियों की खान -पान जैसी वस्तु आसानी से पहुंचाई जाती हैं और जहर खुरानी जैसी वरदात को अंजाम दिया जाता हैं उसके बाद भी रेलवे पुलिस इन अवैध वेंडरो के ऊपर कोई कड़ी कार्यवाही नहीं करती हैं सवाल यह उठता हैं की यही अवैध वेंडर अगर किसी यात्री के ऊपर हमला कर दे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा रेलवे प्रशासन या आम यात्री जो पैसा देकर रेलवे को यात्रा कर रहा हैं सवाल उठता हैं रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर अगर इस प्रकार रेलवे ट्रेनों में खुलेआम वारदात को अंजाम देंगे अवैध वेंडर तो कैसे सुरक्षित रहेंगे रेलवे के यात्री सवाल उठता हैं रेलवे पुलिस और रेलवे के अधिकारियो के ऊपर की कौन जिम्मेदार हैं कौन दे रहा परमिसन ट्रेनों में खान पान का सामान बेचने की…….?

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!