खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो/ अनिल बिलवे:– आमजन को मिलावट रहित एवं शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने 4 फरवरी को नवग्रह मेले में छापा मार कार्यवाही कर प्रयोगशाला जांच के लिए 6 प्रतिष्ठानों खाद्य सामग्री के नमूने एकत्रित किए प्रयोगशाला जांच में खाद्य सामग्री के नमूने अमानत पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध खाद्य सामग्री अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एच.एल. आवास्या ने बताया कि 4 फरवरी को मेले में खाद्य सामग्री विक्रय करने वाले प्रतिष्ठान जागो इंडिया रेस्टोरेंट से मैदा, बेसन, जवाब गुड़ पन्नालाल हलवाई से मैदा सेव, एवं सोयाबीन तेल, मोहिनी होटल से बेसन और मैदा, लक्ष्मी होटल से सोयाबीन तेल शक्कर एवं पोहा, दरबार भजिए वाले से चना दाल एवं बेसन, एवं उज्जैन की फेमस कुल्फी से परमल एवं सेव के नमूने संग्रहित किए गए खाद्य सामग्री के यह नमूने प्रयोगशाला जांच के लिए भोपाल भेजे जा रहे हैं इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री आर.आर. सोलंकी, एन.एस.सोलंकी भी मोजुद थे जिले में खाद्य सामग्री तैयार करने वाले एवं विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों से कहा गया है कि खाद्य सामग्री में किसी भी प्रकार की मिलावट न करें और आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ ना करें एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री का विक्रय पाए जान कड़ी कार्यवाही की जाएगी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम नियमित रूप से खाद्य सामग्री के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेज रही है
0 2,501 1 minute read