रिपोर्टर रामपाल यादव शिवपुरी
शिवपुरी।बदरवास क्षेत्र के ग्राम शा.प्र.वि. खासखेड़ा की होनहार छात्रा चाइना दांगी ने ओलंपियाड परीक्षा पास की एवं अपने माता पिता और जिले का नाम रोशन किया और छात्रा का सलेक्शन भोपाल के लिए हो गया है छात्रा के परिवार मै खुशी का माहौल है ओलंपियाड ऐसी परीक्षाएँ हैं जो पूरे देश में आयोजित की जाती हैं, जो छात्रों को समान शिक्षा स्तर पर अन्य छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का मौका देती हैं। जिनमें से भारतीय प्रतिभा ओलंपियाड उनमें से एक है।ओलंपियाड छात्रों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत प्रभावी तरीके से प्रशिक्षित करते हैं। ओलंपियाड में उत्तीर्ण होने से आगे की पढ़ाई के लिए द्वार खुल जाते हैं।
कई संस्थान ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों को पाने के लिए उत्सुक रहते हैं जो उनके संस्थान का नाम रोशन करते हैं इस ओलंपियाड में कक्षा दूसरी से लेकर आठवीं तक की प्रारंभिक कक्षाओं के विद्यार्थी ओ.एम.आर. शीट पर प्रश्न हल किए। यह व्यवस्था राज्य शिक्षा केन्द्र ने विगत वर्षों से प्रारंभ की है। इस व्यवस्था से बच्चों को भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये बाल्यकाल से ही अनुभव प्राप्त होगा। कक्षा 2 और कक्षा 3 के लिये अंग्रेजी, हिन्दी एवं गणित, कक्षा 4 और 5 के लिये अंग्रेजी, हिन्दी, गणित एवं पर्यावरण अध्ययन और कक्षा 6, 7 और 8 के लिये हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषय होंगेओलंपियाड का आयोजन का उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व क्षमता, प्रतिस्पर्धा की भावना, अभिव्यक्ति का विकास और विषयों के प्रति रूचि जागृत करना प्रमुख है।