सुरक्षित इंटरनेट ब्रॉउजिंग हेतु जिले में सेफ क्लिक अभियान के तहत नागरिकों को किया गया जागरूक
सुरक्षित इंटरनेट ब्राउजिंग हेतु SAFE CLICK अभियान
खण्डवा- पुलिस महानिदेशक म.प्र. भोपाल श्री कैलाश मकवाना द्वारा माननीय मुख्यमंत्री म.प्र. शासन श्री मोहन यादव के मंशानुरूप आम जनता को सायबर अपराधियों से बचाने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 01/02/2024 से दिनांक 11/02/2024 तक सुरक्षित इंटरनेट ब्राउजिंग हेतु SAFE CLICK अभियान चलाये जाने बाबत् निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 02/02/2024 को पुलिस अधीक्षक मनोज राय , श्री महेन्द्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला खण्डवा, श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला खण्डवा के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिला खण्डवा में SAFE CLICK अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया ।
दिनांक 02.02.25 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )श्री महेन्द्र तारनेकर द्वारा विद्याकुंज स्कूल में स्पोर्ट्स डे के दौरान safe click अभियान पर साइबर अपराध से कैसे बचे तथा क्या करे ,क्या न करे ।
इस विषय में समझाइश दी गई।कार्यक्रम में विद्याकुंज स्कूल में शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। साइबर सेल प्रभारी गायत्री सोनी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं। राष्ट्रीय सायबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 एवं खंडवा साइबर हेल्प लाइन 7049138725 के बारे में जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी पदमनगर निरीक्षक प्रवीण आर्य द्वारा इंदौर नाका के पास नवयुवकों को सेफ क्लिक अभियान के बारे आवश्यक जानकारी देकर जागरूक किया गया। इसके अलावा जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में सेफ क्लिक अभियान की जानकारी आम नागरिकों को दी गई।
2,514 1 minute read