ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

बसंत पंचमी पर शारदा विद्या मंदिर झाबुआ में होगा पावन विद्यारंभ संस्कार

वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ होंगी नन्हे बच्चों की शिक्षा आरं

रिपोर्टर= भव्य जैन

 

झाबुआ 3 फरवरी को शारदा विद्या मंदिर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस पावन अनुष्ठान में वैदिक मंत्रोच्चार और हवन के साथ नन्हे बच्चों  की शिक्षा आरंभ की जाएगी, जिससे वे ज्ञान और संस्कारों की दिशा में अपना पहला कदम रखेंगे।

 

विद्या आरंभ संस्कार भारतीय परंपरा का एक महत्वपूर्ण संस्कार है, जिसमें बच्चों को औपचारिक रूप से शिक्षा के मार्ग पर प्रविष्ट कराया जाता है। यह संस्कार माता सरस्वती की कृपा प्राप्त करने और विद्या की साधना आरंभ करने के लिए किया जाता है।

 

कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे वे आनंद और उमंग के साथ इस विशेष दिन का अनुभव कर सकें। साथ ही, विद्यालय का भ्रमण करवाकर अभिभावकों को शैक्षिक वातावरण से परिचित कराया जाएगा।

 

विद्यालय परिवार ने इस कार्यक्रम में सभी अभिभावकों और विद्यार्थियों को सादर आमंत्रित किया है, ताकि वे इस शुभ अवसर के साक्षी बन सकें और अपने नन्हे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना कर सकें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!