ताज़ा ख़बरें

जिले में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 47 वारंट तामील एवं 114 निगरानी/गुंडा बदमाश की हुई चेकिंग

खास खबर

जिले में कॉम्बिंग गस्त के दौरान 47 वारंट तामील एवं 114 निगरानी/गुंडा बदमाश की हुई चेकिंग
05 आरोपियों के विरुद्ध की गई आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
खंडवा, 01 फरवरी 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी के मार्गदर्शन में जिले में दिनांक 31.01.25 को कॉम्बिंग गस्त के दौरान कुल 08 स्थाई वारंट एवं 47 गिरफ्तारी वारंट विभिन्न थानो के द्वारा अलग-अलग न्यायालय के तामील किये गए। साथ ही कॉम्बिंग गस्त के दौरान जिले के कुल 71 गुंडा बदमाश, 43 निगरानी बदमाश को चेक किया गया तथा उनकी वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली गई।
जिले में दिनांक 31.01.25 को अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मोघटरोड के आरोपी गब्बु पिता गफुर शेख उम्र 55 साल निवासी रामेश्वर टेकडा खण्डवा को अवैध रुप से कच्ची महुआ शराब 05 लीटर कीमती 500/-रुपये की जप्त की गई। आरोपी हर्ष उर्फ हनी पिता गणेश थापा उम्र 22 साल निवासी गणेश तलाई सेंट थामस हास्टल के पीछे खण्डवा को अवैध रुप से लाल मसाला के देशी शराब 16 क्वार्टर 1280/-रुपये की जप्त की गई। थाना पंधाना के आरोपी धर्मेन्द्र पिता सुखराम उम्र 40 साल नि. ग्राम बलखड पंधाना के कब्जे से एक पीले रंग की प्लास्टिक की केन मे 8 लीटर कच्ची हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 500/-रुपये की जप्त की गई। थाना नर्मदानगर के आरोपी राधेश्‍याम पिता हरलाल जायसवाल उम्र 74 वर्ष निवासी धमनगांव के कब्‍जे सफेद देशी प्लेन के 34 नग क्‍वाटर 12 बीयर पाँवर के डब्‍बे व अंग्रेजी RS के 4 क्‍वाटर कीमती 1800/- रू 2720/- रू 1000/- रू कुल कीमती 5520/-रूपये की जप्त की गई रुपये की जप्त की गई। थाना किल्लौद के आरोपी चंदु पिता मकराम उम्र 40 साल निवासी ग्राम सेमरुड के कब्जे से हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब 10 लीटर करीबन कीमती 1500/-रुपये की जप्त की गई। रुपये की जप्त की गई। उपरोक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।जिले के विभिन्न थानो में कुल 87 असामाजिक तत्त्वो के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। धारा 126/135 BNSS के तहत 65 प्रकरण 74 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 129 BNSS तहत 06 प्रकरण 06 अनावेदकों के विरुद्ध धारा 170 BNSS तहत 04 प्रकरण 07 अनावेदकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिले में कुल 23 अनावेदकों के विरुद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!