ताज़ा ख़बरें

उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के तहत एस.एन. कॉलेज के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया

खास खबर

उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम के तहत एस.एन. कॉलेज के छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया
खण्डवा 31 जनवरी, 2025 – 
शुक्रवार कोे उमंग उच्च शिक्षा हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय श्री नीलकंठेश्वर महाविद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता व परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है एवं स्वस्थ युवा स्वस्थ राष्ट्र का निर्माता है, इसलिये युवाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिये, समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जॉँच कराते रहें, अपने दैनिक जीवन में विभिन्न बीमारियों से बचाव के अनुकुल व्यवहार करें, स्वयं भी स्वस्थ रहें तथा औरों को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आर.बी.एस.के. चिकित्सक, डॉ. निधि पटेल, डॉ. आकृति, डॉ. जुल्फिकार मुस्तफा, डॉ. इकराम, डॉ. रूपाली तिवारी, ए.एन.एम, एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा 264 से अधिक छात्र-छात्रा तथा महाविद्यालयीन स्टाफ का परीक्षण किया गया। जिसमें हीमोग्लोबन, बी.पी., नेत्र, दंत परीक्षण व अन्य स्वास्थ्य संबंधी जाँच कर आयुष्मान भारत, 100 दिवसीय टी.बी. निक्षय शिविर, कुष्ठ जागरूकता सहित विभिन्न स्वास्थ्य संबधी समझाइश दी गई। इस दौरान प्राचार्य एस.पी. सिंह, प्रो. डॉ. जी.पी. दावरे, प्रो. कुलदीप फरे, प्रो. डॉ. टी.आर. ब्राम्हणे, डॉ. एस.एस. डावर, प्रो. विकास वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित कुमार, आर.बी.एस.के. कोऑर्डिनेटर श्री महेश पंवार सहित महाविद्यालयीन स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!