ताज़ा ख़बरें

पोद्दार स्कूल ने भंडारी स्कूल को 2-0 व संत फ्रांसिस ने सोफिया को 3-0 से हराया,

खास खबर

पोद्दार स्कूल ने भंडारी स्कूल को 2-0 व संत फ्रांसिस ने सोफिया को 3-0 से हराया,

माधवी राजे सिंधिया की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय इंटर स्कूल अंडर 16 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत,

खंडवा।। म.प्र. फुटबॉल संघ जबलपुर के निर्देशानुसार जिला फुटबॉल संघ खंडवा द्वारा इंटर स्कूल अंडर-16 बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गुरू गोबिंदसिंघ स्टेडियम में शुक्रवार को प्रारंभ हुआ शाम 04 बजे अतिथियों ने माधवी राजे सिंधिया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल विधायक प्रतिनिधी मुकेश तनवे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, विशेष अतिथि जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष मंगल यादव, धमेंद्र बजाज,सुनील जैन,अध्यक्ष सुधांशु जैन हरीश सेन, प्रदीप यादव, अधिवक्ता प्रणय गुप्ता, लोकेंद्र सिंह गौड़, सुनील आर्य, विशाल छाबड़ा पार्षद रिंकू सोनकर रामसिंह रावत,दिनकर काका, डीएस तोमर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन आनंद सोनी व
आभार सेवानंद यादव ने माना।

,,पोद्दार और संत फ्रांसिस की टीम ने जीते मैच

जिला फुटबॉल् संघ सचिव राहुल मेहता ने बताया कि प्रतियोगिता के पहले दिन शुक्रवार शाम चार बजे संत फ्रांसिस व सोफिया कॉन्वेंट स्कूल के बीच मैच खेला गया जिसमें संत फ्रांसिस ने एक तरफा जीत दर्ज करते हुए सोफिया कांन्वेंट स्कूल को 3-0 से हराया। दूसरे मैच में पोद्दार स्कूल ने भंडारी स्कूल को 2-0 से एक तरफा हराया। मैच के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। मैच के दौरान कृष्णा बंसल चंदन गायकवाड़ मोहम्मद आमिन मुकुल सावंत आदेश पाल ने रैफरी की भूमिका निभाई।शनिवार को शाम चार बजे से सेंट जोसेफ कांन्वेंट व एंजिल्स प्लानेट के बीच पहला मैच होगा। दूसरा मैच केंद्रीय विद्यालय व सेंट पॉयस के बीच होगा।
——

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!