
एस.एन. कॉलेज में टी.बी.मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई
खण्डवा 31 जनवरी, 2025 – टी.बी. मुक्त भारत अभियान अंतर्गत आयोजित 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के तहत स्थानीय श्री नीलकंठेश्वर शासकीय महाविद्यालय में स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को टी.बी. मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई।
जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्ति सिंह राठौड़ ने बताया कि निक्षय मित्र वह व्यक्ति, संस्था या संगठन होते हैं जो टी.बी. रोगियों के लिए पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक सहायता प्रदान करते हैं। इस पहल के माध्यम से, निक्षय मित्र उन टी.बी. रोगियों को फूड बॉक्स, पोषक तत्वों से भरपूर खाना और अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराते है, ताकि उनका इलाज बेहतर तरीके से हो सके और वह पूरी तरह स्वस्थ हो सकें। यह अभियान टी.बी. को समाप्त करने के प्रयासों को तेज करने में मदद करता है और समाज के विभिन्न वर्गों को इस उद्देश्य से जोड़ता है। इस दौरान प्राचार्य एस.पी. सिंह, प्रो.डॉ. जी.पी. दावरे, प्रो. कुलदीप फरे, प्रो. डॉ. टी.आर. ब्राम्हणे, डॉ. एस.एस. डावर, प्रो. विकास वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित कुमार, आर.बी.एस.के. कोऑर्डिनेटर श्री महेश पंवार सहित महाविद्यालयीन स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।