
जिला जेल में 103 कैदियों का किया गया परीक्षण
खण्डवा 31 जनवरी, 2025 – जिले में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के मार्गदर्शन में जेल परिसर में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. पर्व तिवारी ने बताया कि शिविर में 103 कैदियों का परीक्षण किया गया, जिसमें एक नया कुष्ठ रोगी खोजा गया, जिसे एम.डी.टी. उपचार प्रदान कर उपचार से जोड़ा गया। डॉ. तिवारी ने बीमारी के लक्षणों की जानकारी दी और कहा कि कुष्ठ रोग का समय पर उपचार लेने से यह रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है और इससे हाने वाली विकृति से भी बचा जा सकता है। इसी क्रम में स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के तहत जिले के समस्त विकासखण्डों में कुष्ठ रोग के प्रति जनजागृति की विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। खण्डवा शहर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर चर्म रोग निदान एवं उपचार शिविरों का आयोजन कर नए कुष्ठ रोगी खोजे जायेंगे।