ताज़ा ख़बरें

फुटबॉल महाकुम्भ-ओबरा को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचा सासाराम (बिहार)

सोनभद्र जिले के महुली में आयोजित हो रहे फुटबॉल महाकुम्भ के छठें दिन दो मैच खेले

महुली सोनभद्र (नितेश कुमार)विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी विकास खंड के महुली में चल रहे राजा बरियार शाह मेमोरियल अन्तरराज्यीय फुटबाल टूर्नामेंट के छठें दिन दो मैच खेले गए। पहले मैच में सासाराम ने ओबरा को दो गोल से हराकर शानदार जीत दर्ज किया और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

वहीं दूसरे मैच में मेजबान महुली ए टीम भी टाइ ब्रेकर में डेहरी बिहार को दो गोल से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गयी।

पहले मैच में खेल के फर्स्ट हाफ के बाइसवें मिनट में सासाराम के बारह नंबर जर्सी के खिलाड़ी अरमान ने अपनी जोरदार किक के प्रहार से ओबरा की ओर पहला गोल डाला। गोल पड़ते ही खेल में रोमांच बढ़ गया और खेल प्रेमियों ने दर्शक दीर्घा से हूटिंग करनी शुरू कर दी। इसी बीच अगले ही उन्तीसवें मिनट में सासाराम के ही दस नंबर जर्सी के खिलाड़ी रिभांक ने दूसरा गोल कर प्रतिद्वंद्वी टीम को दबाव में ला दिया।

सेकेंड हाफ में किसी टीम द्वारा कोई गोल नहीं किये जाने की स्थिति में सासाराम ने ओबरा को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल मैच में जगह सुरक्षित कर लिया।

दूसरा मैच मेजबान महुली ए टीम और डेहरी बिहार के बीच खेला गया। एक दिन पहले हुए इस मैच के टाइ हो जाने से आयोजकों ने इसे अगले दिन कराने का निर्णय लिया था। लेकिन शुक्रवार को भी मैच की निर्धारित सत्तर मिनट की अवधि में कोई भी टीम गोल न कर सकी और निर्णायकों ने टीमों के बीच टाइ ब्रेकर कराने का फैसला किया जिसमें मेजबान महुली ए टीम ने दो गोल से मैच जीत लिया।

इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, बीरेन्द्र कन्नौजिया, सेकरार अहमद, बुंदेल चौबे, राजकपूर, मुकेश आदि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!