ताज़ा ख़बरें

पिछोर विधानसभा के लिए बड़ी सौगात 414 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले हाईवे की मिली स्वीकृति – पीतम लोधी

पिछोर विधानसभा के लिए बड़ी सौगात 414 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले हाईवे की मिली स्वीकृति - पीतम लोधी

रिपोर्ट रामपाल यादव शिवपुरी
मध्यप्रदेश । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मांग पर शिवपुरी और अशोक नगर जिलों में चंदेरी, बामोर कलां, अचरोनी और चंदेरी लिंक बाईपास सहित राष्ट्रीय राजमार्ग-346 के खंड (कुल लंबाई 55.80 किमी) चंदेरी-पिछोर रोड के पेव्ड शोल्डर के साथ 2-लेन के उन्नयन और निर्माण के लिए 414.84 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-346 (कुल लंबाई 334.55 किलोमीटर) झारखेड़ा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-46 (आगरा-मुंबई रोड) के साथ अपने जंक्शन से शुरू होता है जो बैरसिया (SH-23), विदिशा (NH-86 एक्सटेंशन), कुरवाई (SH-14), मुंगावली, चंदेरी, पिछोर को जोड़ता है और राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर दिनारा में समाप्त होता है प्रस्तावित परियोजना का विस्तारये शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से होकर गुजरता है। प्रसिद्ध चंदेरी किला और अन्य स्मारक अशोक नगर जिले के चंदेरी में स्थित हैं।

यह खंड चंदेरी, गोधन, बुढ़ानपुर, बिजरावां, नया गांव, पिपरा अछरौनी, शिवपुरी, हीरापुर, नायगांव और सुजवाहा गांवों से होकर गुजरता है और उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश से अंतर-राज्य कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करता है। यह परियोजना इस खंड पर यातायात की भीड़ को कम करेगी और सड़क सुरक्षा में भी सुधार करेगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!