
महादेव को अपमानित कर सोशल मिडिया पर पोस्ट डालने वाले आदतन अपराधी इमरान को आक्रोशित भक्तो द्वारा अस्पताल में पीटा गया। बताया जा रहा है की आरोपी इमरान को पुलिस मेडिकल चेकअप कराने जिला चिकित्सालय ले गए थे, जहा मौजूद लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस चौकी में पिट दिया।
उल्लेखनीय है कि इ खबरटुडे पर उक्त समाचार प्रसारित होने के बाद स्टेशन रोड थाने पर इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद् से जुड़े दीनदयाल नगर निवासी महावीर बामनिया ने स्टेशन रोड थाने पर पंहुचकर इन्स्टाग्राम पर महादेव को अपमानित करने वाला एक विडीयो बताया। उक्त विडीयो में एक व्यक्ति ने शिवलिंग की पिण्डी पर पैर रखकर उसकी रील बनाई और इसे सुक्खा महाराज नामक आईडी से पोस्ट किया था। आपत्तिजनक रील डालने वाले के बारे में पता करने पर पता चला कि उक्त पोस्ट इमरान उर्फ सुक्खा महाराज पिता रियासत अली नि. शनि गली पुरोहित जी का वास द्वारा डाली गई है।
स्टेशन रोड थाना पुलिस ने तत्परता दिखते हुए धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले आरोपी इमरान उर्फ सुक्खा महाराज को गिरफ्तार कर आज न्यायलय में पेश किया, जहा से न्यायलय ने आरोपी को पुलिस रिमांड पर सौप दिया। न्यायलय से आरोपी को पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए जिला चिकित्सालय ले गए। वहा मौजूद महादेव भक्तो ने आरोपी इमरान को देख आक्रोश व्यक्त किया और आरोपी को चिकित्सालय की पुलिस चौकी में पिट दिया।