अपनी मांगों को लेकर गृह रक्षकों ने मशाल जुलूस निकाला
समस्तीपुर। गृह रक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर मशाल जुलूस निकाला और खूब हंगामा और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी गृह रक्षकों का कहना है कि हमलोगों का वेतन बहुत कम है, जिसे बढ़ाने के लिए बिहार सरकार आना कानी कर रही है। जबकि वेतन बढ़ाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश पारित कर दिया है। अगर मशाल जुलूस के बाद भी बिहार सरकार हमारी मांग को पूरी नही करती है तो 31/01/2025/को हम सब होम गार्ड रायफल और गोली जमा कर अपने अपने जिला मे धरना प्रदर्शन करेंगे इसी को लेकर गृह रक्षकों ने संघ भवन समस्तीपुर वही पांच गठित टीम द्वारा अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। मशाल जुलूस में संघ के जिला अध्यक्ष कैलाश कुमार झा, उपाध्यक्ष चंदन कुमार पांडे, रमाशंकर सिंह, सचिव राम उदगार सिंह, अरुण कुमार साह, प्रमोद कुमार, राम इकबाल ठाकुर, दिनेश कुमार, रामप्रीत राय हीरा कुमारी आदि ने भाग लिया।