बिहारसीवान

महाराजगंज में दुकानदार की गोली मारकर हत्या अपराधी फरार, पुलिस जांच-पड़ताल मे लगी

महराजगंज में अपराधियों का हौसला बुलंद

महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुधी टोला में मंगलवार की रात 7.30 बजे अपराधियों ने किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक इसी गांव के शंकर यादव का पुत्र मुन्ना यादव था। गांव में घर के बाहर ही गुमटीनुमा दुकान है। उस दुकान पर मुन्ना यादव था। तभी बाइक पर सवार दो अपराधी वहां पहुंचे और गोली मार दी। गोली मारने के बाद अपराधी भाग गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने घायल हालत में मुन्ना को महाराजगंज अस्पताल लाया। लेकिन उसकी मौत हो गई थी। जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर घटना के सूचना मिलते ही महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महाराजगंज थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। पुलिस हत्या के कारण का पता लग रही है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने के लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। आसपास के लोगों से अपराधियों के हुलिया भी पता लग रही है ताकि उसके आधार पर पहचान की जा सके। वही सुबह में पोस्टमार्टम के बाद मृतक को लेकर शहीद स्मारक चौक कर मृत शरीर को रख कर रोड जाम कर न्याय की मांग कर रहे है और अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए वही महराजगंज प्रशासन मौके पर पहुंच कर परिजन को समझाया जा रहा है वही प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक की बहन का भी भाई की मौत की खबर सुनकर मृत्यु हो गई

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!