बिहार

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 131 कल्याणपुर (अo जाo) विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों संग बैठक

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 131 कल्याणपुर (अo जाo) विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों संग बैठक

समस्तीपुर बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में 131- कल्याणपुर (अo जाo) विधानसभा निवार्चन क्षेत्र अन्तर्गत सभी सेक्टर / सुपरवाईजर पदाधिकारी, कल्याणपुर / पूसा के साथ बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में उपस्थित अवर निवार्चन पदाधिकारी कुमुद रंजन, प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर एवं पूसा उपस्थित थे। इस बैठक में मुख्य रूप से निवार्चन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचि का विशेष संक्षिप्त पुनरिक्षण प्रारंम्भ हो चुका है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी पात्र नागरिको को मतदाता सूचि में सम्मलित करना एवं पुराने या त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियो को सुधारना है। अतः इस बैठक के अंर्गत अनुमंडल पदाधिकारी ने निर्देश दिए की नये मतदातोओ का नामाकंन, मृत या स्थानातरित मतदााओं के नाम हटाना, नाम पता लिग आदि में संशोधन मतदाता पहचान पत्र से संबंधित सुधार करना साथ ही वोटर हेलफलाईन ऐप के बारे में नागरिको को जागरूक करने को कहा गया। इन सभी बातो के साथ कई विषयो पर चर्चा की गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!