भावी उम्मीदवार डॉक्टर मनोज कुमार सिंह ने किया पत्रकारों को सम्मानित


समस्तीपुर । शहर के मोहनपुर स्थित राहुल विवाह भवन में रविवार की संध्या श्री रामचंद्र सेवा ट्रस्ट द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह ने आज दर्जनों पत्रकार को फूल माला, गुलदस्ता और शाल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले पत्रकारों में सीनियर पत्रकार शिव चंद्र झा, जहांगीर आलम, एम नईमुद्दीन आजाद, रमेश शंकर राय, अफजल इमाम, मो चांद बाबू, सुदर्शन कुमार चौधरी, सरोज कुमार सुमन, मुकेश कुमार, उमेश कुमार मिश्रा, नितेश कुमार, मनीष निराला, अभय कुमार, गिरिजा नंद शर्मा, कैसर खां, डॉ अभिषेक कुमार, बब्लू कुमार, अर्जुन कुमार, मो सिराज, अंकुर कुमार, प्रमोद कुमार, मृत्युंजय कुमार पंडित, प्रभु नारायण झा, प्रकाश कुमार, सुनील कुमार, विजय केशरी, संजीव नेपूरी, मंटून कुमार राय आदि का नाम शामिल है। सम्मान समारोह के अवसर पर देव नारायण मुखिया, शत्रुघन पासवान, अरुण कुमार सिंह, बब्लू कुमार, सिंहेश्वर दास, किशोर कुमार, मनोज कुमार मेहता, वीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, मुकेश पटेल, घन श्याम दास आदि मौजूद थे। बताया जाता है कि डॉ मनोज कुमार सिंह आसन्न विधानसभा 2025 में विधायक के पद पर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अभी से ही चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।