बिहारसीवान

राजकीय मेला उतर बिहार का सुप्रसिद्ध श्री मोनिया बाबा महराजगंज

शांति पूर्वक श्री मोनिया बाबा मेला

बिहार राजकीय श्री मोनिया बाबा मेला 2025

oplus_0

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2025 में भी

उतर बिहार महराजगंज का सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक मेला श्री मोनिया बाबा का जुलूस 22/8/2025 को था जिसमें इस वर्ष भी जय श्री राम सेवा समिति (रजि.) अपना मेला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल कैंप, पानी प्याऊ , खिचड़ा भंडारा सह आखाड़े के कलाकारों को सम्मानित, कलाकारों और करतब दिखाने वाले को पुरस्कार और मैडल और अखाड़ा के सभी संचालक महोदयो को अंग वस्त्र और प्रस्तुति पत्र से सम्मानित करने के लिए लगाया गया जिस मंच का उद्घाटन माननीय सांसद श्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जी, नगर पंचायत अध्यक्षा श्री मति शारदा देवी, पूर्व विधायक श्री हेमनरायण जी डॉ मिथलेश जी, श्री मति सुप्रिया जैसवाल और प्रजापति बाह्यकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय दीदी जी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया सासंद श्री जनादर्धन सिंह सिग्रीवाल जी द्वारा जय श्री राम सेवा समिति रजि को इस तरह के व्यवस्था और कार्य के लिए मंच से बहुत बहुत धन्यवाद और सम्बोधन किया गया

उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन प्रजापति बाह्यकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बच्चे बच्चियों द्वारा बहुत ही मन मोहक प्रतुति दिए गए साथ ही आंसू जी और उनके सहयोगी द्वारा बहुत ही सुंदर उज्जैन महाकाल का स्वरूप बनाया गया है जो लोग देखते ही रह गए

वही समिति द्वारा महा प्रसाद खिचड़ा भंडारा का आयोजन किया गया था

वही समिति के मंच पर सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगाया गया था

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!