बिहारसीवान

शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ महराजगंज का सुप्रसिद्ध श्री मोनिया बाबा का मेला 2025

महाराजगन श्री मोनिया बाबा के मेला लोगो का जनशैलाब देखने को मिला आपसी भाई चारा का अद्भुत नजारा

प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2025 में भी
उतर बिहार महराजगंज का सुप्रसिद्ध और ऐतिहासिक मेला श्री मोनिया बाबा का मेला 23/8/2025 को था जिसमें इस वर्ष भी जय श्री राम सेवा समिति (रजि.) अपना मेला नियंत्रण कक्ष, मेडिकल कैंप, पानी प्याऊ , आखाड़े के कलाकारों को सम्मानित, कलाकारों और करतब दिखाने वाले को पुरस्कार और मैडल और अखाड़ा के सभी संचालक महोदयो को अंग वस्त्र और प्रस्तुति पत्र से सम्मानित किया गया और सभी महराजगंज में आए कलाकारों द्वारा मंच के पास प्रस्तुति दिया गया
वही समिति के मंच पर सीसीटीवी कैमरा सिस्टम लगाया गया था
मेडिकल कैंप में आए सभी घायल मरीजों का इलाज डॉ मिथलेश कुमार द्वारा किया गया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!