बिहार

वीआईपी ने किया सहनी संवाद सह आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम

वीआईपी ने किया सहनी संवाद सह आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर 132 विधानसभा क्षेत्र के कमला बाहा निवासी रामाकांत सहनी के दरवाजे पर रविवार को विकासशील इंसान पार्टी के ओर से सहनी संवाद सह आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम किया गया। जिसकी अध्यक्षता रामप्रीत सहनी ने की जबकि संचालन मुकेश कुमार राम ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह विकासशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू ने निषाद समाज को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के महत्व को समझें आप एक रोटी कम खाएं परन्तु अपने बच्चों को जरूर शिक्षा दें। अगर हमारा बच्चा पढ़ेगा तो आगे चलकर तरक्की करेगा। उन्होंने मिशाल पेश करते हुए कहा कि निषाद समाज का बेटा मुकेश सहनी पढ़ लिखकर नेता बना और करीब ग्यारह साल से समाज सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि उनके हांथ को मजबूत करें ताकि आने वाला विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक सीट मिल सके। श्री पिंटू ने कहा कि हमारा दल महागठबंधन में है विधानसभा चुनाव में जो भी आलाकमान का आदेश होगा उस पर अमल किया जाएगा। इधर 132 वारिसनगर विधानसभा भावी उम्मीदवार पप्पू सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोगों के आशीर्वाद से इस मुकाम तक पहुंचा हूं और आगे भी आप लोगों का आशीर्वाद बना रहा तो आने वाला समय में विधायक बनूंगा और आपके सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि निषाद समाज में कई नेता हैं जिसमें मदन सहनी, हरि सहनी का नाम है इनलोगों ने कभी भी नहीं निषाद समाज के आवाज उठाया। पप्पू सहनी ने कहा कि हमारे एक ही नेता हैं जिसका नाम मुकेश सहनी है वे निषाद समाज के हर दुःख और दर्द या मुसीबत में खड़े रहते हैं और मदद करने का काम करते हैं। मौके पर मुख्य अतिथि सह पार्टी के जिला अध्यक्ष आदर्श कुमार पिंटू, भावी उम्मीदवार पप्पू सहनी, ए के शर्मा, शशी रंजन चौधरी, रामप्रीत सहनी, रामाकांत सहनी, मुकेश कुमार, बलवीर मुखिया, स्टार प्रचारक मनोज सहनी के अलावा सैकड़ों महिला पुरुष मौजद रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!