बिहार

गायब बच्चे का शव 17दिन बाद मिला सरसों के खेत मे परिजन मे छाया मातम

गायब बालक का 16 दिन बाद मिला गर्दन से अलग शव, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर प्रखंड के हाँसा पंचायत के वार्ड संख्या 10 कोइरी टोल स्थित तोड़ी के खेत में बालक का लाश मिलने से फैली सनसनी देखने के लिए उमड़ी स्थानीय लोगों की भीड़। बालक की पहचान हांसा पंचायत के महाराजगंज (नागरबस्ती) वार्ड संख्या 04 निवासी मो सफीक का सात वर्षीय नाती मो सलमान के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मो सलमान गत 11 जनवरी 2025 से गायब था। मंगलवार को हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 10 स्थित कोइरी टोल के तोड़ी खेत से बच्चे का दो हिस्से में शव बरामद किया गया है। बताते चले की आज तोड़ी खेत से सटे आलू के खेत में जब मजदूर कमौनी कर रहा था तभी उन लोगों को बदबू महसूस हुआ और इस बात की जानकारी लोगों को दी। इतने में बालक का नाना मो सफीक पहुंचे तो वह अपने नाती मो सलमान के रूप में पहचान की। किसी ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जानकारी मिलते ही मथुरापुर थाना के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार अपने टीम के साथ पहुंचे और जांच पड़ताल में पहुंच गये। पूछे जाने पर मृतक के नाना ने बताया कि मेरे नाती को किसी ने गर्दन गाट कर हत्या कर दिया है। बहरहाल खबर लिखे जाने तक तोड़ी खेत के पास काफी संख्या में भीड़ लगी हुई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!