
आई.टी.आई. खण्डवा में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
खण्डवा 27 जनवरी 2025 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर शासकीय आई.टी.आई. खण्डवा में प्राचार्य श्री जी.पी. तिवारी के द्वारा संस्था से इस वर्ष सेवा निवृत्त होने वाले कर्मचारियों श्री शिवप्रकाश यादव एवं श्री अनीस अब्दुल शाह के सम्मान में दोनों कर्मचारियों से झण्डावंदन कराया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर महिला आई.टी.आई. के श्री निमोले ने निमाड़ी में आई.टी.आई. पर स्व-लिखित कौशल गीत की प्रस्तुति दी। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों द्वारा राष्ट्रभक्ति गीतों एवं सांस्कृतिक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर संस्था स्तर एवं जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता, उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने प्रशिक्षणाथियों को समय की पाबंदी एवं जीवन में अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर शासकीय आई.टी.आई. एवं शासकीय महिला आई.टी.आई. के प्रशिक्षणार्थियों सहित श्री राजेश बछानिया, श्री बी.पी. धारणे, श्री सी.डी. गंधे, श्री सतीश कटारे, श्री अशोक श्रीवास सहित आई.टी.आई. का समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन श्री प्रशांत वात्रे, प्रशिक्षण अधिकारी ने किया।