
विशेष मोतियाबिंद शिविर अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न
खण्डवा 27 जनवरी 2025 – राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् माह फरवरी मंे होने वाले विशेष अभियान के संबंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने इस विशेष अभियान में नेत्र से संबंधित अधिक से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि फरवरी माह में विशेष मोतियाबिंद शिविर अभियान के तहत् जिला चिकित्सालय खण्डवा में प्रतिदिन मोतियाबिंद के निःशुल्क ऑपरेशन किये जायेंगे। इस विशेष अभियान में सभी विकासखण्डों से चयनित मोतियाबिंद मरीजों को सूचीबद्ध तरीके से जिला चिकित्सालय भेजा जायेगा।