ताज़ा ख़बरें

भारत पर्व के अवसर पर आयोजित हुई विकास प्रदर्शनी

खास खबर

भारत पर्व के अवसर पर आयोजित हुई विकास प्रदर्शनी
खण्डवा 27 जनवरी 2025 –
 गणतंत्र दिवस की संध्या पर खण्डवा में स्थानीय किशोर कुमार सभागृह में भारत पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर श्रीमती अमृता यादव एवं कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में भोपाल से देशभक्ति गीत के लिए श्री दीपक तिवारी व उनकी टीम और भोपाल से नृत्य नाटिका के लिए सुश्री संघरत्ना बनकर व उनकी टीम ने प्रस्तुति दी, जिसका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम में अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए। इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने देशभक्ति गीत सुनाये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारत पर्व के अवसर पर जिला जनसम्पर्क कार्यालय खण्डवा द्वारा विकास प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी का अवलोकन कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री के. आर. बड़ोले सहित अन्य अधिकारी और गणमान्य नागरिकों ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप जोशी ने किया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!