ताज़ा ख़बरें

बिजली बिल बकाय दारो से कुर्की जब्ती की

बड़ोद बिजली वितरण केंद्र के प्रभारी विक्रम मचार द्वारा श्याम 6 बजे प्रेस नोट जारी किया

रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा

बड़ोद बिजली वितरण केंद्र के प्रभारी कनिष्ठयत्री विक्रम मचार द्वारा शाम 6 बजे प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी गई की वितरण केंद्र के अंतर्गत ग्राम खेड़ा

नरेला, टुकड़ा, इकलेरा, में बिजली बिल बकाया दारों से आज शुक्रवार दोपहर

12 बजे बाद बकाया राशि को लेकर जब्ती कुर्की की कार्यवाही की गई है कार्रवाई के दौरान बापू लाल ,शंकर लाल निवासी बहका का द्वारा 12317 रुपए एवं लाल सिंह पिता निर्भय सिंह द्वारा 21500 रुपए

की राशि जमा करवाई गई है तथा अन्य तीन बकाया दारो से फ्रिज कूलर और मोटरसाइकिल कर आगे की कार्यवाही की जा रही है उक्त कार्रवाई में पड़े

तहसीलदार पवन कुमार कनिष्क यंत्री प्रवीण कुमार मिश्रा बड़ोद वितरण केंद्र प्रभारी कनिष्क यंत्री विक्रम मचार सहित कर्मचारी मौजूद रहे कनिष्क यंत्री द्वारा

बताया गया की बकायादार बिजली बिल जमा कर किसी भी और सुविधा से बच्चे और समय पर बिजली का भुगतान करें

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!