
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता✍️
*अभाविप के विभाग अभ्यास वर्ग में
ओंकारेश्वर भाग संयोजक बनाया कृष्णपाल रावत को*
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिले के जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि 22 जनवरी से 24 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण की दृष्टि से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा विभाग (खंडवा,बुरहानपुर) का विभाग अभ्यास वर्ग खंडवा जिले की खालवा नगर इकाई में सम्पन्न हुआ विभाग अभ्यास वर्ग का उद्घाटन विभाग संगठन मंत्री श्री सत्यम वर्मा एवं विभाग संयोजक श्री अमन लधवे द्वारा किया गया। इसके पश्चात यह विभाग अभ्यास वर्ग 9 सत्रों में लगाया गया वर्ग के समारोह सत्र के पश्चात खण्डवा जिले के 3 भाग की घोषणा की गई जिसमें खण्डवा भाग संयोजक विशाल जैनकार, हरसूद भाग संयोजक विशाल राने एवं ओम्कारेश्वर भाग संयोजक कृष्णपाल रावत को बनाया गया।