
गणतंत्र दिवस के 76 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में शुक्रवार को फूल ड्रेस रिहर्सल किया गया। अंतिम रिहर्सल के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर सीपी बघेल रहे।
आप को बता दें कि इस वर्ष उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जिला मुख्यालय के लालबाग मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। उप मुख्यमंत्री के प्रवास और गणतंत्र दिवस को देखते हुए बस्तर संभाग में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जानकारी देते हुए बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा यहां ध्वजारोहण करेंगे ।उन्होंने कहा कि आचार संहिता के नियमों का पालन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जायेगा।
बाइट_हरीश एस, कलेक्टर बस्तर।
बाइट_शलभ कुमार सिन्हा, एसपी बस्तर।