ताज़ा ख़बरें

अवर अभियंता के निलंबन तथा अनावश्यक काम को लेकर जूनियर इंजीनियर ने फतेहाबाद विद्युत कार्यालय पर दिया धरना

फतेहाबाद/आगरा। अनैतिक रूप से अवर अभियंता के निलंबित तथा अनावश्यक रूप से जूनियर इंजीनियर से काम कराए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों ने फतेहाबाद के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर गुरुवार को एक दिवसीय धरना दिया । इस दौरान बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के तत्वावधान में फतेहाबाद में विद्युत कार्यालय पर अवर अभियंताओं ने धरना दिया ।इस दौरान उनका कहना था की एक अवर अभियंता राजकुमार का गलत तरीके से निलंबन किया गया है। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग में कार्यरत अवर अभियंताओं को अनावश्यक काम के लिए दवा बनाया जाता है वहीं एक-एक दिन में 100-100 एफआईआर करने तथा सहयोगी स्टाफ के न मिलने की चलते सभी अवर अभियंता भारी दबाव में काम कर रहे हैं। जिसके चलते उनमें आक्रोश है। बृहस्पतिवार को दिए धरने के दौरान बड़ी संख्या में विद्युत कर्मी मौजूद रहे तथा उन्होंने अवर अभियंता के निलंबन को रद्द किए जाने की मांग की।इस दौरान प्रमुख रूप से धर्मेंद्र राजपूत ,विपिन शर्मा, स्वनेन्द्र कुशवाहा, नितेश कुमार, विनय वर्मा, अनिल कुमार, विकास चंद ,गजेंद्र सिंह ,रॉकी यादव, महेश कुमार, जितेंद्र यादव, दीपक कुमार, वेद प्रकाश भारती, जगदीश सिंह ,दिनेश यादव, अजय प्रताप ,सत्येंद्र सिंह, दीपक, अनिल कुमार, रजनीश पाल समेत अनेक विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!