![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250120-WA0099.jpg)
एडिटर/संपादक:-तनीश गुप्ता
महापौर अमृता यादव द्वारा संक्रांति पर्व पर हल्दी-कुमकुम समारोह का हुआ भव्य आयोजन,
आयोजित समारोह में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति उपस्थित हुई, देश संस्कृति के कई आयोजन हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में,
मिठास और आपसी मिलन का होता है मकर संक्रांति पर्व, नारी दुर्गा शक्ति स्वरुपा है, ,,महापौर अमृता यादव,,
खंडवा।। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी महापौर अमृता अमर यादव द्वारा सोमवार को तापड़िया गार्डन में मिठास का पर्व मकर संक्रांति समारोह धर्म की संस्कृति के अनुरूप उत्साह के साथ मनाया गया, पूरा तापड़िया गार्डन मकर संक्रांति की थीम पर आकर्षक रूप से सजाया गया था, देश की संस्कृति पर आधारित सेल्फी पॉइंट भी बनाए गए थे, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता यादव द्वारा आयोजित इस समारोह में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति ने उपस्थित होकर एक दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर एवं तिल के लड्डू खिलाकर मकर संक्रांति का पर्व मनाया, और देश संस्कृति पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया, सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना एवं सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ जिसमें मातृशक्ति मिलन,हल्दी-कुमकुम, लोक भजन, गणगौर नृत्य, पंजाबी नृत्य राजस्थानी नृत्य, महिषासुर मर्दिनी एवं धर्म से जुड़ी प्रश्नावली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित हुए, समारोह को संबोधित करते हुए समारोह संयोजक अमृता अमर यादव ने कहा कि मकर संक्रांति भारत में एक प्रमुख त्यौहार है जो 14 जनवरी के आसपास 15 दिनों तक उत्साह उमंग और मिठास के साथ मनाया जाता है, यह सूर्य के उत्तरायण प्रवेश के साथ मनाया जाता है, मातृशक्ति के लिए यह विशेष पर्व है जिसमें बहने एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर सुहाग की रक्षा की करती है, नई दुर्गा शक्ति स्वरुप है,जिस प्रकार दुर्गा माता की आठ भुजाएं होती है उसी के अनुरूप हम नारियों में भी सारी शक्ति समाहित है महिला मल्टीपरपज है हम महिलाएं अच्छी मां,बेटी, बहन सास और पत्नी जैसे रूपों का निर्वहन करती हैं, कहावत है कि एक पुरुष की सफलता के पीछे महिला का हाथ होता है, इसीलिए महिलाएं आगे हैं जैसे अमृताअमर,राधा कृष्ण, सीताराम, लक्ष्मी नारायण, बापू राम लता यादव ने कहा कि हम महिलाएं यह देश झांसी की रानी अहिल्याबाई होलकर का देश है, यह राजनीतिक मंच नहीं है लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि मुगल काल में पर्दा प्रथा और अन्य प्रतिबंध थे, महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता था लेकिन हमारी मोदीजी की सरकार महिलाओं के सम्मान के लिए कई कदम उठाकर उन्हें पुरुषों के समान भागीदारी में शामिल कर रही है, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, एक छोटे से निमंत्रण पर हजारों की संख्या में आप सभी बहने इस पर्व में शामिल हुई, मे सभी का आभार मानती हूं, समाजसेवी सुनील जैन बताया कि मकर संक्रांति के इस आयोजन में महापौर अमृता अमर यादव के संयोजन में संपन्न हुआ, हल्दी-कुमकुम की रस्म के साथ सभी उपस्थित महिलाओं पर महापौर अमृता यादव द्वारा पुष्प वर्षा की गई, कार्यक्रम में 2000 से अधिक मातृशक्ति उपस्थित थी, शहर के प्रत्येक वार्ड में स्थित महिला मंडल की टीम कार्यक्रम में शामिल हुई अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर अपनी भूमिका निभाई, हल्दी कुमकुम समारोह का संचालन प्रतिमा अरोड़ा और नमिता जैन ने किया,