उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

माझा कमहरिया गांव में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन हुआ संपन्न

सैकड़ो लोगों ने करवाया इलाज

module: a;
hw-remosaic: 0;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Hdr;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 112.0;
hist255: 0.0;
hist252~255: 0.0;
hist0~25: 0.0;

उत्तर प्रदेश, अंबेडकर नगर: 18 जनवरी को नौजवान भारत सभा की ओर से माझा कमहरिया गांव में निशुल्क चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन हुआ संपन्न। जिसमें कोणार्क अस्पताल के डॉक्टर वीरेंद्र, डॉक्टर मुकेश, डॉक्टर रेनू और चंद्रजीत के साथ डॉक्टर लाल पैथ द्वारा खून की जांच टीम भी मौजूद रही। साथ ही साथ थाने के SI शैलेंद्र चौधरी व कांस्टेबल अनिल यादव भी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान सैकड़ो लोगों का इलाज किया गया। जिसमें हीमोग्लोबिन ,शुगर ,कोलेस्ट्रॉल ,यूरिक एसिड ,कैल्शियम थायराइड आदि बीमारियों का जांच इलाज किया गया। नौजवान भारत सभा के मित्रसेन ने बताया कि इस पूरे इलाके में स्वास्थ्य सुविधा बहुत बदहाल स्थिति में है। उचित इलाज न होने के कारण छोटी-छोटी बीमारियां गंभीर रूप ले लेती है। सामान्य दवा इलाज के लिए भी लोगों को कई किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। जहां पर ना तो अच्छे साधन की और ना ही अच्छे अस्पताल की व्यवस्था है । नौजवान भारत सभा इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं एवं पीजीआई लेवल का अस्पताल खोलने की मांग लेकर पिछले लंबे समय से संघर्षरत है। नौजवान भारत सभा के बिंद्रेश ने बताया कि यह कैंप लोगों के सहयोग से लगाया गया है। और लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए आगे भी इस तरह कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिससे लोगों को सहूलियत मिल सके। इस कैंप में बड़ी संख्या में लोगों ने परामर्श एवं दवा इलाज करवाया। इस दौरान प्रमोद यादव ,अनु, शांति ,जयराम ,लल्लन, विनोद यादव, रामधनी ,चंद्रप्रकाश ,शिवम व अन्य लोग उपस्थित रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!