ताज़ा ख़बरें

चेत्यालय में तीन दिवसीय बेदी प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम और आस्था के साथ संपन्न हुआ

  • त्रिलोक न्यूज़ : मनोज कुमार शर्मा( गंजबासौदा विदिशा मध्य प्रदेश ): शहर के धूसर पुरा चैत्यालय मैं जैन धर्म के अनुयायियों द्वारा तीन दिवसीय वैदी प्रतिष्ठा समारोह बड़ी धूमधाम और आस्था के साथ संपन्न हुआ अंतिम दिन तारांतरण दिगंबर जैन समाजके द्वारा विधि विधान से बेदी सूतन का मंगल कार्यक्रम संपन्न हु सुबह से ही शहर एवं दूर-दूर से आए हुए भक्तों द्वारा सभी भाग्यशाली  श्रद्धालुओं  ने समवर्सन  मंडप में इकट्ठे होकर यज्ञ मंडप को धर्म मय बना दिया कार्यक्रम के दूसरे दिन सभी जैन धर्म भी लंबियों द्वारा जिनवाणी श्रीजी पालकी मैं तरण स्वामी द्वारा रचित 14 पोथी रखकर के शहर में भ्रमण कराया गया जहां पर सभी नगर वासियों के द्वारा स्वागत किया गया

बेदी प्रतिष्ठा समारोह में सभी भक्तों द्वारा पीले वस्त्र धारण किए गए थे कार्यक्रम में बाहर से आई संगीत टीम ने तारण स्वामी एवं जिनवाणी का मधुराम गायन कर सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!