
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
थाना धनगाँव द्वारा नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब
खंडवा, 16 जनवरी 2024 जिले में नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी का अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व एसडीओपी मुंदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश ओहरिया एवं उनि दिनेश कुमरावत, सउनि चिन्चे द्वारा नाबालिग की दस्तयाबी की कार्यवाही की गई। दिनांक 06.01.25 को फरियादिया निवासी ग्राम चैनपुर जिला खरगोन हाल ग्राम देलगांव ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग लड़की आयु 17 साल की दिनांक 06.01.25 के रात्रि से लापता है। इस पर से थाने धनगांव के अप.क्र. 06/ 25 धारा 137(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर सम्बंधित स्थानों पर तलाश करते ग्राम देलगांव से अपह्रत बालिका को दिनांक 16.01.25 को दस्तयाब किया गया बालिका घर से बिना बताए ग्राम चैनपुर जिला खरगोन चली गई थी। किसी अपराध का घटित होना नहीं पाया गया।