
एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता
छैगांव माखन में ऑपरेशन परवाह के तहत पुलिस द्वारा आमजन को किया गया जागरूक
खंडवा, 16 जनवरी 2025 पुलिस मुख्यालय के विशेष अभियान के तहत दिनांक 01.01.25 से 31.01.25 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह “परवाह” के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) खण्डवा श्री महेन्द्र तारनेकर के मार्गदर्शन में दिनांक 16.01.25 को उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान,थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेंद्र सिंह परिहार, सूबेदार नितिन निंगवाल, थाना प्रभारी छैगांवमाखन निरीक्षक विक्रम धार्वे व थाने की टीम के द्वारा छैगांवमाखन साप्ताहिक हाट बाजार में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आमजन को यातायात के नियमो के बारे में नाटक के माध्यम से बताया गया। आयोजन के दौरान यातायात नियमों के पालन में शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, नाबालिग चालकों द्वारा वाहन न चलाने एवं सुरक्षा गियर (सीटबेल्ट/हेलमेट) का उपयोग करने का संदेश दिया गया, आयोजित कार्यक्रम मे जनमानस को सङक सुरक्षा नियमों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम मे उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, थाना प्रभारी छैगांवमाखन विक्रम धारवे, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक देवेन्द्र सिंह परिहार, सूबेदार नितिन निंगवाल, आर 793 राम मूर्ति, आर 466 रवि एवं आर प्रकाश थाना क्षेत्र के आमजन उपस्थित रहे।