
*नेकी की दीवार कार्यक्रम एवं पौधारोपण के साथ आनंद उत्सव का आयोजन*
*घंटाघर क्षेत्र में नेकी की दीवार का कार्यक्रम संपन्न*
खण्डवा:- दिनांक 16 जनवरी को आनंद उत्सव के अंतर्गत नगर निगम द्वारा घंटाघर स्थित जोन कार्यालय के पास नेकी की दीवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने स्वयं अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े, बच्चों के कपड़े, महिलाओं और पुरुषों के कपड़े वितरित किए। महापौर के साथ एमआईसी सदस्य श्री सोमनाथ काले, श्री नितीश बजाज, श्री ओम सिलावट, उपायुक्त श्री एस. आर. सिटोले, और निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।महापौर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने वहां उपस्थित जनता की आवश्यकता और भीड़ को देखकर क्षेत्र में स्थायी रूप से नेकी की दीवार बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि यह दीवार नगर निगम की ओर से समाज के वंचित वर्ग की सेवा के लिए समर्पित होगी।
*पौधारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी*
नेकी की दीवार कार्यक्रम के बाद महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधि, अधिकारी, और कर्मचारी नवकार नगर स्थित नर्सरी पहुंचे। वहां पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती अमृता यादव ने सभी के साथ पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि वे समय-समय पर लगाए गए पौधों की देखभाल करने और समाज को हरा-भरा बनाए रखने में योगदान देंगे। महापौर ने कहा कि पौधारोपण न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करेगा।
*स्थानीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 17 जनवरी को*
आनंद उत्सव के अंतर्गत कल दिनांक 17 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह स्टेडियम में स्थानीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में सिटोलिया, बोरा रेस, दिव्यांगजनों की साइकिल रेस, और स्लो साइकिल रेस जैसे रोमांचक खेल शामिल होंगे।
नगर निगम ने जानकारी दी कि इन खेलों में विजेताओं को 24 जनवरी को पुरस्कार वितरण समारोह में नगद राशि से पुरस्कृत किया जायेगा।