
पुलिस ने लूट के आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा, दिनांक 15.01.2025 को आवेदक औंकार पिता लालसिंह कोरकु निवासी उट पडाव थाना हण्डिया जिला हरदा के आवेदन दिया कि दिनांक 14.01.2025 को अपने घर गाँव से अपनी मो.सा.से ससुराल दौलतपुरा पुनासा जा रहा था कि रास्ते मे करीबन शाम 4.00 बजे करीब गोराडिया के आगे एक मो.सा. का चालक तथा उसके पीछे बैठे एक व्यक्ति व्दारा दोनो ने आवेदक के मो.सा.के सामने मो.सा.अडाकर आवेदक के साथ झूमा झपटी कर उसकी मो.सा.व सेमसंग कम्पनी का मोबाईल तथा नगदी 1500/- रूपये लूटकर ले गये। अपराध क्र.20/2025 धारा 309 (4) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खण्डवा श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री महेश कुमार दुबे के मार्गदर्शन मे निरीक्षक राजेन्द्र नरवारिया व्दारा टीम गठित की गयी, टीम मे उनि राधेश्याम मालवीय, सउनि ज्ञानसिंह गौंड, प्रआर. 419 अयाज शेख, प्रआर. 64 महेन्द्र पाटीदार व आर. 847 अभिषेक के व्दारा आरोपी सरवन पिता भगवानसिंह कोरकु एंव लोकेश पिता कैलाश कोरकु निवासी ग्राम गोरावा थाना किल्लोद को दिनांक 16.01.2025 को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तथा आरोपीगण के कब्जे से फरियादी की लूटी गयी एक मो.सा.क्र.एमपी 12 जेडी 4828 तथा एक सेमसंग कम्पनी का कीपेड मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त पल्शर मो.सा.क्र.एमपी 47 जेड सी 0717 कुल कीमती 82,000/-रूपये का बरामद किया गया व आरोपीगण को माननीय न्यायालय खण्डवा पेश किया गया। जहाँ से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।