ताज़ा ख़बरें

खंडवा विधायक ने अस्पताल का किया ओचक निरीक्षण,

खास खबर..

खंडवा विधायक ने अस्पताल का किया ओचक निरीक्षण,

अस्पताल में गंदगी एवं बेडशीट को लेकर नाराजगी व्यक्त की तुरंत व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश,

खंडवा।। चुने हुए जनप्रतिनिधियों का दायित्व होता है कि अपने क्षेत्र की जनता के दुख दर्द में शामिल होकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें, खंडवा विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे लगातार सक्रिय होकर कार्य कर रही हैं, क्षेत्र के विकास के साथ ही लोगों की समस्याओं का निराकरण उनके द्वारा किया जा रहा है, समाजसेवी एवं प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अस्पताल में जब भी कोई मरीज की शिकायत प्राप्त होती है तो विधायक कंचन तनवे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉक्टरो को एवं स्टाफ को अस्पताल की समस्या एवं कमियों को दूर करने के निर्देश देती है, गुरुवार को विधायक कंचन तनवे द्वारा जिला चिकित्सालय खंडवा का औचक निरीक्षण कर, मरीजों एवं परिजनों से भेंट की एवं उपचार एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली, हॉस्पिटल में गंदगी एवं बेड शीट की धुलाई नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की, जिला चिकित्सालय सिविल सर्जन डॉ कौशल के अवकाश पर होने एवं डॉ कलमे एवं डॉ माने के भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं होने के चलते डॉ रंजित बडोले, डॉ सुनील बिजोलिया से चर्चा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए, उपस्थित डॉक्टरो ने सफाई एवं बेडशीट को लेकर कहा कि स्टाफ की कमी होने के कारण तकलीफ हो रही है, तो विधायक श्रीमती तनवे ने कलेक्टर से भी मोबाइल पर इस समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की, निरीक्षण के दौरान प्रवक्ता सुनील जैन मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, लोकेंद्र गौड, संदेश गुप्ता, दीप सिंह झाला, शक्ति अटवाल, आदि उपस्थित थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!