ताज़ा ख़बरें

राजस्व मंडी विभाग की संयुक्त कार्यवाही,कोचीया से 40 बोरा अवैध धान जब्त

छत्तीसगढ़ सरकार ने अवैध रूप से धान का कारोबार करने वालों पर पैनी नजर बनाकर कार्यवाही करने के सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किये गये है।

बैहमुड़ा में कोचीया से 40 बोरा अवैध धान जब्त , राजस्व मंडी विभाग की संयुक्त कार्यवाही‌।

रायगढ़ संवाददाता- रमेश चौहान 

छत्तीसगढ़ सरकार ने अवैध रूप से धान का कारोबार करने वालों पर पैनी नजर बनाकर कार्यवाही करने के सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किये गये है

इसी कड़ी में रायगढ़ जिला कलेक्टर के निर्देश पर घरघोड़ा तहसीलदार मनोज कुमार गुप्ता ने तहसील क्षेत्र के सभी मंडियो में निरिक्षण करने करने के लिये राजस्व विभाग, मंडी व कृषि विभाग की संयुक्त टीम बनाई है जो लगतार मंडियो में सतत निगरानी कर रहे है। 

जानकारी अनुसार आज तहसीलदार द्वारा बनाये गये संयुक्त टीम घरघोड़ा के ग्राम बैहमुड़ा में कोचीया से 40 बोरा अवैध धान जब्त किया गया है. 

प्राप्त जानकारी अनुसार आज तुलसी राम पिता कैलाश निवासी बैहमुड़ा तहसील घरघोड़ा के दुकान में राजस्व व मंडी विभाग विभाग संयुक्त टीम ने दबिश दी गई जहाँ 40 बोरा अवैध धान पाया गया। उच्च अधिकारी के निर्देश पर उक्त 40 बोरा अवैध धान को जब्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। वही जब्त धान को ग्राम पंचायत सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है. 

बता दे की अवैध धान पर लगातार कार्यवाही से कोचिंयो में हड़कंप मचा हुआ है.

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!