
इंदौर के नंदन नगर,राज नगर,नगीन नगर ,गोंदीवाला कुआ, ओर आसपास के नगरो में दिन प्रति दिन नशा खोरी बढ़ती जा रही है।जिससे कि रहवासी परेशान हो रहे है, आये दिन नसे की लत में नशेड़ी जेब मे ब्लेड,चाकू,जैसे हथियार ले कर घूम रहे है।जिसके कारण घरो से लड़कीयो और महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।
इस नशे की लत में 15 साल से 30 वर्ष के युवा शामिल है।
जगह जगह चौराहे के बीच मे खड़े होकर, आप शब्दो का प्रयोग करते है।