ताज़ा ख़बरें

जन चौपाल में देवतुल्य जनता जनार्दन की विद्युत समस्याओं का समाधान

संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी की विद्युत समस्याओं के स्थायी समाधान हेतु अपने कर्तव्य काज निर्वहन करते हुए विगत सोमवार से अनवरत रूप से डीवीवीएनएल एमडी कार्यालय आगरा पर आज मंगलवार तक विद्युत सांसद जन चौपाल में देवतुल्य जनता जनार्दन की विद्युत समस्याओं का शीर्ष विद्युत अधिकारियों की मौजूदगी में समाधान सुनिश्चित करवाया।

 

सांसद जन चौपाल में प्राप्त हुए विभिन्न सुझावों और उपभोक्ताओं की गंभीर समस्याओं के मद्देनजर उनके स्थायी समाधान हेतु आज एमडी कार्यालय पर एमडी श्री नीतीश कुमार जी, जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी के साथ संयुक्त बैठक की।

 

बैठक में स्पष्ट रूप से उल्लेखित किया कि विद्युत अधिकारियों द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शासन की नीति के अनुरूप निर्धारित रोस्टर के हिसाब से पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित एवं पारदर्शितापूर्ण समाधान किया जाए।

 

बैठक में मा.विधायक श्री भगवान सिंह कुशवाह जी, श्री छोटेलाल वर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्री गिर्राज सिंह कुशवाह जी,पूर्व विधायक श्री जितेंद्र वर्मा जी, चेयरमेन,ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी रहे

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!