ताज़ा ख़बरें

गुना से भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए गए धर्मेंद्र सिकरवार 16 मै से 12 मंडल अध्यक्षों का था समर्थन

गुना से भाजपा जिला अध्यक्ष बनाए गए धर्मेंद्र सिकरवार 16 मै से 12 मंडल अध्यक्षों का था समर्थन

रिपोर्टर रामपाल यादव गुना
मध्यप्रदेश। गुना जिले से भारतीय जनता पार्टी के बीजेपी जिला अध्यक्ष की कमान धर्मेंद्र सिकरवार को सौंप दी गई है वर्तमान जिला अध्यक्ष सिकरवार को एक बार फिर जिला अध्यक्ष बनाया गया 2022 मै उन्हें पहली बार जिला अध्यक्ष बनाया गया थ हालांकि पार्टी ने तब चौंकाते हुए उनका ना दिया है उनके सौम्य व्यवहार एवं साथ लेकर चलने के की नीति के लिए जाने जाते है

21 मै से 16 मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा गुना जिले के 21 मै से 6 मंडल अध्यक्षों के नामों की हुई घोषणा पांच मंडल अध्यक्षों के नामों पर सहमति न बनने कारण स्थिति होल्ड पर है इनमें तीन गुना विधानसभा के है

80% मंडल अध्यक्षों के ने धर्मेन्द सिकरवार का नाम दिया था
सबसे ज्यादा रायशुमारी मै गुना के नेताओं ने धर्मेंद्र सिकरवार का नाम दिया था 16 अध्यक्ष मै से 12 मंडल अध्यक्षों ने धर्मेंद्र सिकरवार का नाम दिया था इसके अलावा दोनों सांसद के द्वारा भी इनका नाम आया वही पार्टी के एक विधायक 2 पूर्व विधायक चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी ने भी इनके नाम पर अपनी सहमति जताई जिला पंचायत अध्यक्ष /उपाध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्ष ने भी इनके नाम पर अपनी सहमति जताई

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!