ताज़ा ख़बरें

जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर सस्पेंस समाप्त, खंडवा जिला अध्यक्ष पद के लिए राजपाल सिंह तोमर हुए निर्वाचित,

खास खबर

जिला अध्यक्ष चुनाव को लेकर सस्पेंस समाप्त, खंडवा जिला अध्यक्ष पद के लिए राजपाल सिंह तोमर हुए निर्वाचित,

खंडवा।। पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं में जिलाध्यक्ष पद पर कौन होगा इसको लेकर उत्साह के साथ सस्पेंड भी बरकरार था, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रणाली से संपन्न हुई प्रक्रिया के तहत सोमवार को प्रदेश संगठन एवं प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से जिला चुनाव अधिकारी राय सिंह सेंधव ने खंडवा जिला अध्यक्ष के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजपाल सिंह तोमर के नाम की घोषणा की है, इन दिनों पूरे देश में संगठन पर्व के माध्यम से बुथ, मंडल, जिला, प्रदेश अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रक्रिया चल रही है, भाजपा संगठन के चुनाव पूरी तरह लोकतांत्रिक प्रणाली के अनुसार संपन्न किया जा रहे हैं, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इन दोनों प्रदेश में जिला अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, संगठन द्वारा प्रत्येक जिले में जिला चुनाव अधिकारी एवं सह अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं, जिसके माध्यम से चुनाव प्रक्रिया की गई, विगत दिनों जिला चुनाव अधिकारी राय सिंह सेंधव एवं पर्यवेक्षक श्री भटनागर द्वारा जिला अध्यक्ष चुनाव की रायशुमारी कर अपेक्षित कार्यकर्ताओं से जिला अध्यक्ष के लिए तीन-तीन नाम मांगे गए थे, चुनाव अधिकारी द्वारा बंद लिफाफे प्रदेश संगठन को सौंप दिए गए थे, इसी के चलते प्रदेश संगठन द्वारा खंडवा भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए राजपाल सिंह तोमर की घोषणा की गई। राजपाल सिंह तोमर के जिला अध्यक्ष बनने पर पूरे जिले में भाजपा कार्यकर्ता में उत्साह है पार्टी के जिला पदाधिकारी,कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधियों ने राजपाल सिंह तोमर को जिला अध्यक्ष बनने की बधाई दी है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!