ताज़ा ख़बरें

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक* *पन्ना*

पत्रकार राजेन्द्र सिंह पटेल त्रिलोक न्यूज़

*कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक*
*पन्ना*
—–
जिले में आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लासपूर्वक एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में अधिकारियों को गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के लिए आवश्यक दायित्व सौंपे गए। बताया गया कि शासकीय कार्यालयों में ध्वज संहिता का पालन कर सुबह 8 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर स्थानीय पुलिस परेड ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी। इस दौरान आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं सहित कार्यक्रम संचालन और तहसील व विकासखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए गए।
बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं लोकतंत्र सेनानी का सम्मान भी होगा। कार्यक्रम स्थल पर आने में असमर्थ सेनानियों का घर जाकर स्वागत व सम्मान किया जाएगा। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन, विभिन्न समितियों के गठन, साफ-सफाई व्यवस्था, झांकियों की तैयारी, कार्यालय प्रमुखों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोकसेवकों के नाम अनिवार्यतः 20 जनवरी तक प्रेषित करने तथा अनुभाग स्तर पर बैठक आयोजन के निर्देश भी दिए गए। गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों व ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर रोशनी भी की जाएगी। गतणंत्र दिवस की अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगी। गणतंत्र दिवस की संध्या पर टाउन हॉल में भारत पर्व का आयोजन भी किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारी बैठक में जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय सहित अपर कलेक्टर नीलाम्बर मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!