ताज़ा ख़बरें

महात्मा ज्योतिबा फुले शासकीय महाविद्यालय में सौर ऊर्जा प्लांट का किया निर्माण

खास खबर

एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान
महात्मा ज्योतिबा फुले शासकीय महाविद्यालय में सौर ऊर्जा प्लांट का किया निर्माण
औद्योगिक कम्पनियों में 256 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ

खण्डवा 13 जनवरी, 2025 – प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस अभियान का लक्ष्य चार आधारभूत स्तम्भ युवा, नारी, किसानों और गरीबों को फोकस करते हुए कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों तक पहुंचाना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्धारित लक्ष्यों में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में जिले ने पिछले एक वर्ष में अच्छी उपलब्धि हासिल की है। महात्मा ज्योतिबा फुले शासकीय पालिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मुकेश वास्केल ने बताया कि आत्म निर्भर म.प्र. की ओर बढ़ते हुए महाविद्यालय में बिजली की बचत के अंतर्गत सौर ऊर्जा प्लांट (40 किलो वाट का ऑन ग्रिड एवं 5 किलो वाट का ऑफ ग्रिड) का निर्माण किया गया है। महाविद्यालय में प्रत्येक वर्ष वर्षा ऋतु के पूर्व वृक्षारोपण किया जाता है एवं शासन की मंशानुसार भी वायुदूत के माध्यम से महाविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र/छात्राओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिससे महाविद्यालय का कैम्पस हरा भरा है। महाविद्यालय में टी.पी.ओ. सेल स्थापित है जिनके अथक प्रयासों से प्रत्येक वर्ष अधिक से अधिक कंपनियां आती है जिसमें छात्र/छात्राओं का कैम्पस सिलेक्शन शतप्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष के दौरान 10 औद्योगिक कम्पनियों में 256 छात्र-छात्राओं का चयन केम्पस प्लेसमेंट/रोजगार मेलों के माध्यम से किया गया। जिनमें से 109 छात्र-छात्राएँ वर्तमान सत्र के पासउट है। साथ ही 63 छात्र-छात्राओं ने उच्च शिक्षा ग्रहण करने का निश्चय किया। महाविद्यालय में विगत वर्षों में छात्र/छात्राओं को शत-प्रतिशत प्रवेश दिया गया है। महाविद्यालय में 80 सीटर ऑडियोविजुअल हाल का आधुनिक पुननिर्माण किया गया है जिससे सेमीनार/वर्कशॉप आदि के लिए किराये पर देकर स्वशासी मद में आय अर्जित की जा सकेगी। महाविद्यालय के प्रत्येक विभाग में प्रोजेक्टर के माध्यम से कक्षाएँ संचालित की जा रही है। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में एक सुसज्जित आटोकेड लेब की स्थापना की गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!