हर्षाेल्लास व समारोह पूर्वक मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
कलेक्टर श्री सिंह ने की तैयारियों की समीक्षा
खण्डवा 13 जनवरी, 2025 – गणतंत्र दिवस आगामी 26 जनवरी को हर्षाेल्लास एवं समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंशु जावला सहित विभिन्न जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में बताया गया कि स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में बैठक व्यवस्था तथा स्टेडियम की साजसज्जा का दायित्व नगर निगम आयुक्त को सौंपा है। बैठक में बताया कि परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फाईनल रिहर्सल 25 जनवरी को प्रातः 9 बजे से होगी। सभी कार्यक्रम देशभक्ति से ओतप्रोत हो यह सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्याे के लिए पुरूस्कार हेतु विभाग प्रमुख उनके नाम जिला पंचायत कार्यालय को 20 जनवरी तक अनिवार्य रूप से भिजवायें। सराहनीय कार्य करने वालो को दिए जाने वाले प्रशस्तिपत्र व शील्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए नगर निगम आयुक्त को दिए। विद्यार्थियों को स्कूलों में मिष्ठान वितरण की जिम्मेदारी जिला आपूर्ति अधिकारी को दी गई। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सभी शासकीय कार्यालयों व महत्वपूर्ण सार्वजनिक भवनों पर ध्वजारोहरण व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। बैठक में बताया गया कि सभी शासकीय कार्यालयो में प्रातः 8 बजे से पूर्व ध्वजारोहरण कार्यक्रम सम्पन्न होगा तथा प्रातः 8 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण होगा। मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 9 बजे द्वारा ध्वजारोहरण किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी प्रमुख विभागों को कार्यक्रम में अपनी विभागीय गतिविधियों व उपलब्धियों से संबंधी झॉकियां तैयार कराकर गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि झॉंकियों को शहर के विभिन्न मार्गों में घुमाया जायें, जिससे नागरिक योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि भारत पर्व 26 जनवरी को किशोर कुमार सभागृह में सायं 7 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने सभी नगारिकों से अपील की कि वे परिवार के साथ कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग ले। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गणतंत्र दिवस से संबंधित अपनी अपनी तैयारियां समय सीमा में पूर्ण कर लें।
2,504 2 minutes read