ताज़ा ख़बरें

जन अभियान परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

उठो जागो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो, महेंद्र तारनेकर ए. एस. पी.

जन अभियान परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

उठो जागो और अपने लक्ष्य को प्राप्त करो, महेंद्र तारनेकर ए. एस. पी.

स्वामी जी ने देश के आध्यात्म, शिक्षा और स्वाभिमान को विश्व पटेल पर अंकित किया, हम उन्हें पढे, ,,राजेश तिवारी,,

खंडवा :- मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा आज रविवार दिनांक 12जनवरी को प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस नीलकंठेश्वर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा के सभागार में युवा दिवस स्वामी विवेकानंद व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि आयोजित व्याख्यान माला में देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिसमें ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाएं, समाज कार्य के विद्यार्थियों सहित अन्य शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एस पी महेंद्र ताडनेकर, ने अपने विचार में सायबर क्राईम , सायबर अपराध से बचाव के उपाय बताते हुए युवाओं को संदेश दिया।उन्होंने सायबर ठगी होने पर 1930 नंबर की मदद ले, किसी भी अनजान नंबर से फोन आये तो नहीं उठाएं, फेसबुक पर भी हमारी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने से बचें आदि, समितियों को थाने पर ग्राम रक्षा समिति से जोड़कर भी जन सेवा देश भक्ति कार्य किया जा सकता है।सामाजिक कार्यकर्ता राजेश तिवारी ने कहा कि व्यक्ति को चरित्रवान निष्ठावान होना जरूरी है तभी हम हमारे लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं, एक युवा के रूप में स्वामी विवेकानंद जी ने युवाओं के मन में एक अलख जगाया उनके विचारों ने भारत को एक नई दिशा प्रदान की, युवाओं के मन में देशभक्ति और आत्मविश्वास का बीज बोया, स्वामीजी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे, एक आंदोलन थे, श्री तिवारी ने कहा कि स्वामीजी ने देश के अध्यात्म, शिक्षा और स्वाभिमान को विश्व पटल पर अंकित किया, वे आधुनिक भारत के आदर्श प्रतिनिधि हैं, हम सभी में भी अपार शक्ति है हमें सिर्फ उस शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है, हम सभी स्वामी जी को पढ़ें एवं अध्यन करें। कार्यक्रम में जिला समन्वयक जगदीश पटेल ने जन अभियान परिषद द्वारा संचालित योजनाओं एवं गतिविधियां की जानकारी देते हुए। वर्षभर में होने वाली महापुरुषों की जयंतियां एवं अन्य कार्यक्रमों की जानकारी रखी। साथ ही अन्य सभी ने अपने विचार रखे।राहुल राठवे ने नशा मुक्ति के लिए युवाओं को संदेश दिया कि युवा पीढ़ी नषा न करें और मादक पदार्थों का सेवन करने से बचें। श्रध्दा गुप्ता ने भी स्वामी जी विचारों को जीवन में आत्मसात करने की बात कही। राहुल यादव ने युवाओं के लिए प्रेरक गीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर समाजसेवी सुनील जैन, विवेक सारसर, राजकुमार मालाकार, मोहन जाट, अजय भलराय, आशीष पटेल, दिलावर सोनरिश लल्लू सिंह सोलंकी,प्रभु मसानी सहित नवांकुर संस्थाओं के अध्यक्ष सचिव, नारायण फरकले,राम वर्मा, नितेशपाल, धनपाल सोलंकी, आदि समाजकार्य खंडवा, छैगांव माखन के विद्यार्थी उपस्थित थे। व्याख्यान माला का संचालन ललित पंवार ने किया आभार अजय गुजरे ने माना।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!