12/01/2025/ दीवाना मथुरा। अयोध्या में श्रीराम मूर्ति स्थापना दिवस की प्रथम वर्ष गांठ पर देशभर में जगह-जगह रामचरित मानस पाठ व भण्डारे का आयोजन किया गया इसी क्रम में दीवाना पंचायत मथुरा के वासियों द्वारा रामचरित मानस पाठ का आयोजन दिनांक 10/01/2025/को किया गया तथा शाम को कीर्तन भजन का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया जिसका समापन दिनांक 11/01/2025/को हुआ तदोपरांत भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी पंचायत के युवा, बुजुर्ग, बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाया विशेष रूप से योगदान देने वालों में सर्वश्री रिंकी,प्रवेशठाकुर,शेरपाल,धीरु,वेदू (वेदप्रकाश) लोकेश सिंह,दिलीप मास्टर, धर्मपाल, राजकुमार, सिन्धु एडवोकेट, राहुल,दीपा, टिंकू, राजेश डाक्टर,भरतराज,रवि, रनवीर सिंह एडवोकेट व प्रधान व समस्त पंचायत वासी रहे।
2,550 Less than a minute