![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20241221-WA0043.jpg)
कोरबा से अशोक दीवान की खास रिर्पोट
कोरबा पोड़ी उपरोड़ा:_कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक ग्राम पंचायत मेराइ की ग्रामीणों ने लगाया था आरोप कि पूरे मामले में बड़ी बात यह है कि सरपंच पति ने ग्रामीणों से अंगूठा लगवा लिया और चावल भी नहीं दिया , सरपंच पति चैन सिंह मरकाम की मंशा थी कि अगले माह आने वाले चावल को वितरित कर उनके साथ धोखाधड़ी कर लेंगे । इसी इरादे से यहां के सरपंच पति की ओर से हर माह डिले करके राशन दिया जाता था। जिसकी ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एस डी एम भारद्वाज से की और शिकायत के उपरांत एस डी एम ने 30/12/12 को मीटिंग रखी जिसमें आदेश दिया कि एक सप्ताह के अन्दर सभी ग्रामीणों को राशन वितरण हो जाना चाहिए। अनुविभागीय अधिकारी के आदेश के उपरांत भी ग्रामीणों को राशन के लिए मोहताज हैं।
इससे साफ साफ झलक रहा है कि अनुविभागीय अधिकारी भी सरपंच पति को बचाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अब देखना यह होगा कि समाचार प्रकाशित होने के उपरांत पोड़ी उपरोड़ा एस डी एम भारद्वाज क्या राशन की भरपाई के लिए कार्यवाही करते हैं या फिर सरपंच पति चैन सिंह मरकाम को बचाते हैं।