![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
![बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इकबाल अंसारी शामिल हो सकते है जनता पार्टी मेअयोध्या - जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राकेशमणी त्रिपाठी ने बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इक़बाल अंसारी से अयोध्या मे मुलाक़ात किया. इस चर्चा को राजनितिक गलियारों मे हलचल मचा दी है. अगर ऐसा हुवा तो मिल्कीपुर चुनाव मे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और साथ ही 2027 चुनाव पर भी.
जनता पार्टी समर्थित कहार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता चंद्रवंशी ने बताया की बीजेपी के कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है. अब वह दिन आ गया है जब हिन्दू मुस्लिम एक होकर भारत को सोने की चिड़िया बनाये. हमारी पार्टी दिल्ली विधानसभा भी लड़ेगी और एक बार फिरसे जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएंगी.](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/01/1736397986540-1024x768.jpg)
अयोध्या – जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राकेशमणी त्रिपाठी ने बाबरी मस्जिद के पैरोकार रहे इक़बाल अंसारी से अयोध्या मे मुलाक़ात किया. इस चर्चा को राजनितिक गलियारों मे हलचल मचा दी है. अगर ऐसा हुवा तो मिल्कीपुर चुनाव मे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और साथ ही 2027 चुनाव पर भी.
जनता पार्टी समर्थित कहार मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनीता चंद्रवंशी ने बताया की बीजेपी के कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त हो चुकी है. अब वह दिन आ गया है जब हिन्दू मुस्लिम एक होकर भारत को सोने की चिड़िया बनाये. हमारी पार्टी दिल्ली विधानसभा भी लड़ेगी और एक बार फिरसे जनता पार्टी अपनी सरकार बनाएंगी.