
रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा
गौसेवा की दिशा में मंडलेश्वर की माधव न्यास गौशाला में एक वृहद आयोजन संपन्न हुआ,
जिसमें आदरणीय भाई साहब श्री गिरीशभाई शाह के साथ सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा इस गौशाला का कार्य अपने संरक्षण में लेकर व्यापक परिवर्तन किए गए।
दस एकड़ भूमि पर किए गए सुंदर कार्यों में नर्मदा तट पर निर्मित भवनों एवं गौशाला का लोकार्पण राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक माननीय डॉ. मोहन भागवत जी के कर-कमलों से हुआ। इस अवसर पर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह आदरणीय भैयाजी जोशी, समस्त महाजन मुंबई के प्रबंध निदेशक
श्री गिरीशभाई शाह, मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री चैतन्य कश्यप और 500 से अधिक स्वयंसेवकों की गौरवमयी उपस्थिति रही।
गौमाता की सेवा में आधुनिक बदलाव लाने और उनकी उचित देखभाल सुनिश्चित करने के संबंध में भाई साहब ने माननीय मोहन भागवत जी से चर्चा कर अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए।
इस गौशाला के विकास में समस्त महाजन के द्वारा आदरणीय भाई साहब के निर्देशन में उल्लेखनीय योगदान रहा है।
जानकारी अशोक कुमार मोदीअध्यक्ष, जैन सोशल ग्रुप
मध्यप्रदेश मालवा रीजन
ऋषभ मोटर्स बड़ोद द्वारा मिली